सरकार की योजनाओं को जड़ों तक पहुंचाने की आवश्यकता - श्रीमती चतुर्वेदी

( 8332 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 09:10

बांसवाड़ा /राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा है कि बच्चों के हितों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है परंतु इन्हें आज भी जड़ों तक पहुंचाने की जरूरत है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के साथ बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्थाओं और प्रबुद्धजनों को मिलकर कार्य करना होगा।
श्रीमती चतुर्वेदी शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से संवाद कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में बच्चों से जुड़े हुए मामलों में खुलकर बात हुई है और विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्हांेने कहा कि यहां समन्वय का अभाव दिखाई दिया है और प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी विभागों, विभिन्न संस्थाओं और बच्चों से जुड़े प्रबुद्धजनों को आपस में बैठाकर बेहतर समन्वय स्थापित किया जावे व इसके माध्यम से इस प्रकार के प्रकरणों का स्थाई समाधान किया जा सके।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि आयोग लगातार प्रयास कर रहा है कि बच्चों से जुड़े सभी प्रकार के मामलों मंे प्रभावी व त्वरित कार्यवाही हो और कई प्रकरणों मंे ऐसा किया भी गया है। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि सब अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें ताकि सरकार द्वारा लागू किए जा रहे कार्यों व योजनाओं को सफल किया जा सके। उन्होंने इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध व नियोजित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किए जाने की भी बात कही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.