मैस बहिष्कार कर रहे पुलिसकर्मी जा सकते हैं सामूहिक अवकाश पर

( 3889 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 09:10

जोधपुर | राज्यसरकार की ओर से पुलिसकर्मियों सहित अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने के विरोध में कमिश्नरेट के अधिकांश थानों और पुलिस लाइन में मैस का बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मी हाथ पर काली पट्टी बांध ड्यूटी कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने राज्य सरकार को समय रहते निर्णय नहीं लेने पर 16 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मी सोमवार से मैस का बहिष्कार कर रहे हैं। इसके तहत पुलिस लाइन और थानों की मैस पर नोटिस भी चस्पा किए हैं। पिछले छह दिन से आंदोलन के बावजूद इनकी सुनवाई नहीं होने से भी पुलिसकर्मियों में आक्रोश है।
सर्वशिक्षा सर्व चिकित्सा जाग्रति मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र :शहर सहितप्रदेशभर में पुलिसकर्मियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सर्व शिक्षा सर्व चिकित्सा जाग्रति मंच के संयोजक जयप्रकाश कुमावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कुमावत ने पुलिसकर्मियों के मैस बहिष्कार सरकार के विरोध के एजेंडा में वेतन कटौती नहीं करने, 7वें वेतन केंद्र की तर्ज पर 1 जनवरी 2016 से देने, हार्ड ड्यूटी बेसिक की 50 प्रतिशत करने या 8 घंटे ड्यूटी, मैस अलाउंस न्यूनतम 4 हजार रुपए करने सहित अन्य मांग स्वीकार करने का आग्रह किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.