बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष की संवेदनशीलता

( 6562 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 09:10

बांसवाड़ा /राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा यात्रा दौरान बच्चों से संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण में भी पूरी संवेदनशीलता दर्शाई और प्राप्त परिवेदनाओं पर मौके से ही जिला कलक्टर को पत्र लिखते हुए नियमानुसार जांच व कार्यवाही कर प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा है।
श्रीमती चतुर्वेदी को आज यहां सर्किट हाउस में निचला घंटाला निवासी लोकेश गुर्जर पुत्र श्री लालसिंह गुर्जर द्वारा उसकी पत्नी श्रीमती सोनू द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल में ऑपरेशन से पुत्र के जन्म और बाद में वार्ड में उपस्थित डाक्टरों व स्टाफ की लापरवाही से नवजात की नवजात की मृत्यु की शिकायत की परिेवेदना दी गई थी। इसी प्रकार बांसवाड़ा के हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रेमचंद चौधरी और उसकी पत्नी द्वारा उसके पुत्र के लापता होने के बाद उसका शव कागदी नाले में मिलने के प्रकरण में जांच कर कार्यवाही की मांग संबंधित परिेवेदना दी थी। श्रीमती चतुर्वेदी ने दोनों परिवेदनाओं पर न सिर्फ परिवादियों को संवेदनशीलता के साथ सुना अपितु सर्किट हाउस से ही अपने स्टाफ से पत्र तैयार करवाकर जिला कलक्टर को परिवेदनाओं के साथ प्रेषित किया जिसमें नियमानुसार जांच व कार्यवाही कर प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.