स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का जायजा

( 8861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 08:10

विजियानाग्राम नगर निगम की निगमायुक्त के नेतृत्व में आंध प्रदेश से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एनडीएमसी को स्मार्ट सिटी बनाने की योजनाओं का जायजा लिया। निगमायुक्त के. कानकाका महालक्ष्मी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ लम्बित योजनाओं के बारे में एनडीएमसी के अधिकारियों से र्चचा की और मौके पर जाकर मुख्य रूप से सीवरेज व्यवस्था एवं कूड़ा प्रबंधन की योजना का जायजा लिया। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य एनडीएमसी की लम्बित योजनाओं का जायजा लेकर विजियानाग्राम नगर निगम में लागू कराएगा। निगमायुक्त ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बिजली बचत, हरियाली, स्कूलों में ई-लर्निग योजना, ई-हेल्थ योजना, स्मार्ट पीटीयू एवं स्मार्ट प्रशासन को गंभीरता से समझा। उन्होंने एनडीएमसी सचिव चंचल यादव एवं संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक भी की। बैठक से पहले प्रतिनिधिमंडल ने एनडीएमसी अधिकारियों के साथ लोधी गार्डन में कूड़ के निबटान, घर-घर से कूड़ा एकत्रीकरण, बरसाती नालों से पानी की निकासी, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए छतों पर सौर पैनल का इंस्टालेशन और हरियाली के रख-रखाव आदि योजना का जायजा लिया और समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनिधिमंडल ने एनडीएमसी की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि वह भी इन योजनाओं को अपने यहां लागू करने की कोशिश करेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.