हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिह, बेटे की संपत्ति जब्त

( 9912 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 08:10

नईं दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईंडी) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह की मुश्किलें बढ़ा दी है।
प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम के बेटे विव्रमादित्य सिह की दो वंपनी का 5.6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईंडी की इस कार्रवाईं के बाद सिह परिवार की वुल 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गईं है। ईंडी ने सितंबर 2015 में 83 वषाय वीरभद्र सिह, उनके बेटे व दूसरों पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईंडी ने वेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआईं) के एक आपराधिक शिकायत के संज्ञान में आने पर इस मामले को दर्ज किया। सीबीआईं ने 31 मार्च को आरोपपत्र दाखिल किया था, जब उच्च न्यायालय ने वीरभद्र सिह व उनकी पत्नी पर बेहिसाब संपत्ति मामले में एफआईंआर रद्द करने से इनकार कर दिया था।वीरभद्र सिह ने दावा किया था कि प्राथमिकी दर्ज करना बदले की राजनीति का नतीजा है।ईंडी वीरभद्र सिह व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2009 व 2011 के बीच उनकी आय के ज्ञात रत्रोतों की तुलना में 6.1 करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति जुटाने के आरोपों की जांच कर रहा है। इस दौरान वीरभद्र सिह वेंद्रीय इस्पात मंत्री थे। ईंडी ने जुलाईं2016 में आनंद चौहान नाम के एक एलआईंसी एजेंट को भी पीएमएल के तहत गिरफ्तार किया क्योंकि वह कथित तौर पर जांच कर रहे अधिकारियों से सहयोग नहीं कर रहा था।ईंडी ने आरोप लगाया है कि वीरभद्र सिह ने वेंद्रीय मंत्री रहते हुए चौहान के माध्यम से अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर एलआईंसी पॉलिसी खरीदने में भारी रकम निवेश की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.