19 स्थानों पर लगेंगे 15 अक्टूबर को शिविर

( 3705 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 08:10

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत 19 जून, 2016 से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई थी। इस अभियान के तहत 15 अक्टूबर को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 10 सर्किल में कुल 19 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 15 अक्टूबर को, नागौर में 3, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ, झुंझुनूं, डूंगरपुर एवं सीकर में 2-2 तथा उदयपुर एवं भीलवाड़ा में एक-एक स्थान पर लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर नागौर सर्किल में खेरत, बरवानी एवं अल्पा में शिविर आयोजित होंगे। राजसमंद सर्किल में कूकरा व गढ़बोर में शिविर आयोजित होंगे। झुंझुनूं सर्किल में ओजतू एवं हासनसार में शिविर लगेंगे। सीकर सर्किल में बस्सीपुरा एवं बागरियावास में शिविर लगेंगे। भीलवाड़ा मंे खटवारा शिविर लगेंगे। चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में मुंगाना एवं पांडोली में शिविर लगेगें। प्रतापगढ़ सर्किल में मांडवी एवं नलवा में शिविर लगेंग। डूंगरपुर सर्किल मंे फलोज एवं पुनाली में शिविर लगेगा। अजमेर सर्किल मंे सुराडिया एवं राजियावास में शिविर लगेगा। उदयपुर में गोटीपा में शिविर लगेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.