शैक्षणिक भ्रमण पर उदयपुर आए बाड़मेर के छात्र-छात्राओं ने किया योग ।

( 17833 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 16:10

शैक्षणिक भ्रमण पर उदयपुर आए बाड़मेर के छात्र-छात्राओं ने किया योग । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में उदयपुर की योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर में लवकुश नोबल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय ,गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर के छात्र छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया। योग प्रचारिका ने बालिकाओं को स्वास्थ्य टिप्स देते हुए आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए तथा विभिन्न योग क्रियाएं भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी करवाया।
प्रधानाचार्य रमेश कुमार सुथार ने बताया कि वे दो दिन के उदयपुर मेवाड़ में विधालय के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर आये है वही उदयपुर के ऐतिहासिक स्था नों के पर्यटन के दौरान उन्हो्ने ने पतंजलि की योग प्रचारिका अनिता पालीवाल के बाल संस्कासर शिविर में योग सिखने का अवसर मिला। उन्हो ने बताया शिविर के दौरान योग प्रचारिका ने खान- पान, रहन-सहन, एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति, षटकर्म चिकित्सा पद्धति आदि की विस्तार से जानकारी दी। बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए योग गुरू अनीता पालीवाल ने कहा कि आज वर्तमान में लड़का-लड़की एक समान है, इसलिए बालिकाओं को भी समाज सुधार में आगे आना चाहिए । राष्ट्र को स्वस्थ, समृद्ध और संपन्न बनाने में युवाओं को आगे आना जरूरी है। उन्होंने वर्तमान तनावग्रस्त जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए उनसे बचने के उपाय बताएं तथा ताली वादन, हास्यासन का अभ्यास करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम ,करेंगे योग रहेंगे, निरोग घर घर जाएंगे सबको योग सिखाएंगे आदि गगनभेदी नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। अंत में विद्यालय व्यवस्थापक गेनाराम परिहार ने योग गुरु का आभार प्रकट करते हुए योग शिविर को बच्चों के लिए उपयोगी बताया । इस अवसर पर गोलकमलाराम प्रबंधक, गोरधनराम, मोहनलाल, डूंगरराम, हनुमान जी, ओम जी गंगाराम जी, हीऱदेवी , खेतू चौधरी एवं समस्त अध्यापक अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ कुल 55 छात्र - छात्राओं ने योग किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.