बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए

( 4598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 14:10

बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जैसलमेर / मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें। यह सुनिश्चित करें एवं ’ सी ’ रेटिंग वाले सभी सुत्रों में नियमित रूप से ’’ ए ’’ श्रेणी अर्जित होती रहें। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही है इसलिए इन सूत्रों में पूरी गुणवता का ध्यान रखें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित कर राहत पंहुचावें।मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंनें बैठक में रेटिंग वाले बिन्दुओं की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा की एवं जिन विभागों के ’’ बी, सी एवं डी ’’ श्रेणी थी उनको विशेष प्रयास कर ’’ ए ’’ श्रेणी अर्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचिव नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवास योजना के प्रस्ताव बनवाकर उच्च स्तर से इसकी स्वीकृति प्राप्त करें ताकि शहरी आवास निर्माण के क्षेत्र में समय रहते अच्छी उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने रूटीन टीकाकरण कार्य में भी अच्छी प्रगति नहीं होने पर निर्देश दिये कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें एवं साथ ही संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंनें महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिये कि वे भी टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में पूरा सहयोग करें साथ ही कि्रयाशील आंगनवाडी केन्द्रों की संख्या में बढोतरी लावें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.