ग्रामीणो ने ३३ केवी जीएसएस शुरू करवाने की मांग

( 4570 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 10:10

बाडमेर/ हनुमानपुरा राजबेरा ग्रामीणों ने जनसुनवाई में अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर हनुमानपुरा में ३३/११ केवी जीएसएस शुरू करवाने की मांग की। गुरूवार को अधिशाषी अभियन्ता को हनुमानपुरा ग्रामीणों ने विद्युत आपूति दौरान वोल्टेज के बार-बार ट्रिपिंग अना, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से मोटर जलने से परेशान काश्तकारों ने ज्ञापन देकर जल्द ३३/११ केवी जीएसएस शुरू करवाने की मांग की। ज्ञापन के मुताबिक ग्राम हनुमानपुरा में करीब ४२५ कृषि कुए और ७५० घरेलु विद्युत कनेक्शन है। जिस वजह से विद्युत भार बढने की वजह से परेशानी आ रही है। अधिशाषी अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जीएसएस शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान राजबेरा सरपंच मनोहरसिह, मुकनाराम थोरी, चिमाराम सियोल, गंगाराम थोरी, पुरखाराम सऊ, नरपतसिह भाटी सहित सैकडो की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.