बीपीएल, राशन धारकों को नहीं मिल रहे शक्कर,

( 12592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 07:10

बीपीएल, राशन धारकों को नहीं मिल रहे शक्कर, गेहूं शुक्रवार को रषद अधिकारी को देंगे ज्ञापन: हुसैन

बीपीएल, राशन धारकों को नहीं मिल रहे शक्कर,
कोटा बीपीएल, धारकों को पिछले कई महीने से सक्कर का निरंतर वितरण नहीं मिलने से गरीबी रेखा से निचे अपना जीवनयापन करने वाले परिवारों की थाली से दिवाली से पहले मिठास गायब हो गई है इसी तरह राशन धारकों को भी हर महीने गेहूं वितरण नहीं होने के कारण गरीबों की रोटी पर भी ग्रहण लगने लगा है
गुरूवार को आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने वसुंधरा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की गरीबों को शक्कर और राशन समय पर नहीं मिलने की यह बात हर बार सामने आती है पर सरकार किसी भी दल की हो यह भ्रष्ट व्यवस्था नहीं बदलती यही वजह है की उपभोगता सप्ताह में भी राशन डीलर अपनी दुकाने पुरे समय नहीं खोलते और रषद विभाग में बैठे जुम्मेदार अपनी ऑंखें बंद कर सब कुछ होने देते हैं हुसैन ने कहा की शुक्रवार को रषद अधिकारी को ज्ञापन देकर सभी बीपीएल, एंव राशन धारकों को दिवाली से पहले शक्कर और गेहूं के पुरे वितरण की मांग की जाएगी यदि दिवाली से पहले शक्कर, गेहूं वितरण नहीं हुआ तो जनता को लेकर सड़कों पर आन्दोलन किया जायेगा
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.