सांसद सी.पी.जोशी ने की केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट

( 10950 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 07:10

सांसद सी.पी.जोशी ने की केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट चित्तौडगढ चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार के मंत्रियों व अधिकारीयों से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट करते हुये युवाओं के लिये रक्षा के क्षेत्र में अवसर व तथा मेंवाड के युवाओं के लिये सेना भर्ती केन्द्र पर चर्चा की तथा चित्तौडगढ के सैनिक स्कुल में पधारनें का निमंत्रण दिया।
सांसद जोशी ने सामाजिक न्याय व अधिकारीता मंत्री थावर चन्द गहलोत जी से भेंट करते हुये विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हंसमुख जी अधिया से भेंट आगामी अफीम नीति में क्षेत्र के किसानों के लिये के लिये राहत प्रदान करने हेतु चर्चा की तथा साथ में मार्बल उद्योग को लेकर भी चर्चा की गयी।
सांसद जोशी ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की महानिदेशक ऊषा शर्मा से भेंट की तथा चित्तौडगढ दुर्ग के लाइटिंग समेत अनेकों पर्यटन सुविधाओं के विकास लिये चर्चा की गयी तथा दुर्ग हेतु अधिकारीयों समेत आमंत्रित किया। दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को पीटीशन कमेटी की बैठक तथा गुरूवार को रेल संबधि स्थायी समिति की बैठक में भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.