डेंगू स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए जागरूकता शिविर लगाया

( 6783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 09:10

कोटा| इंडियनरेड क्राॅस सोसायटी की ओर से डेंगू , स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सोसाइटी के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि इस शिविर में दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऐनिमेशन वीडियों के माध्यम से डेंगू से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. लवानिया ने बताया कि डेंगू से बचाव ही उपचार है एवं हमारे घर एवं आस-पास स्थित गड्ढों, पुराने बर्तनों, पुराने टायरों में पानी एकत्रित नहीं होने देना चाहिए। कूलर के पानी को हफ्ते में एक बार जरुर बदलना चाहिए। डेंगू एडिज मच्छर के काटने से फैलता है और यह मच्छर सुबह-शाम को ही सक्रिय रहता है। हमें हमेशा फुल आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए सोसायटी के सचिव रिछपाल पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी केन्द्रीय विद्यालय की उपाचार्य रीमा एवं इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी के सदस्य महेन्द्र कुमार, जगदीश जिंदल, सहायक आचार्य डाॅ दीपक साहरण, डाॅ जितेन्द्र, रिटायर्ड सुबेदार अजीत सिंह एवं डिजास्टर संयोजक अनीस राईन एवं समस्त डिजास्टर टीम मौजूद रही। इस अवसर पर एमपीएस के नन्द किशोर काल्या, कृष्णकुमार जाखेटिया, रामस्वरुप मंत्री, प्रशासक राजेन्द्र कुमार जैन एवं प्राचार्य वंदना सिंघल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा प्राचार्य को डेंगू हर्ष एवं खुशी के पोस्टर प्रदान किये गये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.