मेडल जीतने मुबंई रवाना हुई राज्य की ११८ सदस्यीय कूडो टीम

( 5126 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 07:10

नेषनल कूडो प्रतियोगिता आज से


उदयपुर।देष की प्रतिश्ठित मार्षल आर्ट चेम्पियनषीप अक्षयकुमार नेषनल कूडो टुर्नामेन्ट-२०१७ में भाग लेने के लिये आज राज्य की ११८ सदस्यीय कूडो टीम उदयपुर से मुबंई के लिये रवाना हुई। प्रतियोगिता १२ से १४ अक्टूबर तक मुबंई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होगी।
राजस्थान कूडो के अध्यक्ष व ६ डिग्री ब्लैकबेल्ट रेन्षी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि विभिन्न भार वर्गो में महिला-पुरूश केटेगरी में राजस्थान से ११८ खिलाडयों का चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि चेम्पियनषीप में २२ राज्यों के ५००० से अधिक खिलाडी भाग लेंगे।
राजस्थान टीम के कप्तान विपाष,टीम मेनेजर सेन्साए प्रीतम सेन,महिला टीम मेनेजर ज्योत्सना मेनारिया के नेतृत्व में टीम ११ अक्टूबर को उदयपुर मुख्यालय से रवाना होगी। महिला टीम का नेतृत्व देष की सबसे कम उम्र की कूडो ब्लैक बेल्ट राजनन्दिनी करेगी।
उक्त नेषनल टुर्नामेन्ट में अॅाफिसिएटिंग एवं जजिंग के लिये राजस्थान से ११ रेफरी का दल नेषनल काउन्सिलिंग में षामिल होगा। जिसका नेतृत्व राजकुमार मेनारिया करेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.