१५ सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन

( 4593 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 07:10

उदयपुर अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर. देवासी की अध्यक्षता में उदयपुर जिले के विभागों के विभागाध्यक्षों की अल्पसंख्यक मामलात विभाग के माध्यम से १५ सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की हुई। बैठक के दौरान उपस्थित विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग की प्रगति मय अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित करने की सूचना सहित प्रस्तुत की गयी। बैठक के दौरान १५ सूत्रीय मनोनित सदस्य श्री जाकिर हुसैन घाटीवाला ने अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण हेतु राज्य सरकार से अतिशीघ्र बजट जारी कराने एवं अल्पसंख्यक बालक छात्रावास हेतु भूमि आवंटित कराने बाबत् नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने पर बल दिया। १५ सूत्रीय मनोनित सदस्य श्री इरशाद हुसैन चैनवाला ने वार्ड संख्या-७ में पानी की टंकी का निर्माण कराने एवं सडक मरम्मत कराने बाबत् नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया। दोनों मनोनित सदस्यों ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्येक पात्र आवेदनकर्ता विद्यार्थी को छात्रवृति दिलवाये जाने एवं छात्रवृति राशि अभिवृद्धित कराने की आवश्यकता को आवश्यक बताया। समीक्षा बैठक का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहम्मद सलीम शेख ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.