होगा संभाग स्तरीय डिजिटल पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन

( 10482 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 07:10

पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा होगा संभाग स्तरीय डिजिटल पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन

होगा संभाग स्तरीय डिजिटल पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है| पेसिफिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक पीयूष जवेरिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के विज़न एवं जनहित पर आधारित कार्यक्रमों के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करना है| प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसकी पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रखा गया है, प्रतिभागी छात्र के आवेदन से लेकर पोस्टर अपलोडिंग तथा प्रमाण पत्र का वितरण भी डिजिटल रूप से किया जाएगा| प्रतियोगिता संभाग स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसके मुख्य विषयों में स्वच्छ भारत प्रोग्राम जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को साफ सुथरा कर गन्दगी एवं कचरा मुक्त करना,डिजिटल इंडिया जिसका मुख्य उद्देश्य सारी कार्यालय एवं सेवा सम्बंधित प्रणालियों को डिजिटलाइज़ करना तथा इस प्रक्रिया में आम नागरिक को भी इसमें सहभागी बनाना, मेक इन इंडिया जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में निर्माण को बढ़ावा देना है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके , विज़न-2020 जिसका अर्थ सन 2020 में आप भारत को कैसा देखना चाहते है ? एवं स्मार्ट सिटी परियोजना जिसका लक्ष्य भारत के शहरों को नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर आधुनिक एवं सुविधाओं युक्त बनाना है, आदि शामिल है| प्रतिभागी छात्रों को उपरोक्त विषयों पर आधारित विचारों को डिजिटल पोस्टर के रूप में रचनात्मकता के साथ प्रदर्शित करना होगा| पोस्टर को ऑनलाइन लिंक www.pacific-university.ac.in/poster पर 4 नवंबर तक अपलोड कराया जा सकता है| आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है| 11 नवंबर को विश्वविद्यालय कैंपस में प्रतियोगिता में शामिल किये गए सभी पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसका अवलोकन उदयपुर संभाग के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों के प्रमुख, विद्यालयों के प्रिंसिपल तथा अध्यापक सहित सभी विद्यार्थी कर सकेंगे| इसी दिन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी| इसके अतिरिक्त 20 श्रेष्ठ पोस्टर्स को 500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा| प्रतियोगिता से सम्बंधित नियमों तथा मापदंडों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है| प्रतियोगिता से सम्बंधित पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया, इस अवसर पर प्रिंसिपल गजेंद्र पुरोहित, कंप्यूटर विज्ञान प्रमुख गौरव आमेटा, सिविल संकाय प्रमुख केतकी मूंदरा, मैकेनिकल संकाय प्रमुख अहसान हबीब, इलेक्ट्रिकल संकाय प्रमुख राजू स्वामी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स संकाय प्रमुख दीपक व्यास तथा फैकल्टी मेंबर्स की उपस्थिति रही|
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.