विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का आयोजन

( 7610 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 06:10

राजसमन्द विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्री नरेन्द्र ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही मानसिक रोगियों को विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कोई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति अपने मित्र अथवा रिश्तेदार के माध्यम से मनोचिकित्सालय में उपचार प्राप्त करने का अधिकारी है। जिस क्षेत्र में मनोरोगी पाया जाता है, उस क्षेत्र के पुलिस थाने का दायित्व है कि मनोरोगी को 24 घण्टे के भीतर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करे। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों के साथ प्रेमपूर्ण बर्ताव करें और उन्हें मानवीयता दर्शाते हुए चिकित्सालय में उपचारित करें। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चुडीगर, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित कार्मिकगण आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.