परमाणु बिजलीघर:विस्थापित/प्रभावित परिवारों के आवेदनों के निस्तारण हेतु बैठक आज

( 5503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 05:10

नूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा तहसील छोटी सरवन में प्रस्तावित 4 गुणा 700 मेगावाट परमाणु बिजलीघर के तहत नापला ग्राम पंचायत के रेल गांव के विस्थापित/प्रभावित होने वाले पुनर्वास एवं पुनर्व्यस्थापन से वंचित रहे परिवारों द्वारा प्रस्तावित आवेदन के निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत नापला के अटल सेवा केन्द्र पर 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।
भूमि-अवाप्ति अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) बांसवाड़ा डॉ. भंवरलाल ने ग्राम रेल के विस्थापित/प्रभावित को सूचित किया है कि जिन्होंने आवेदन कर रखा है वे अपने दस्तावेज यथा पहचान पत्र, आधारकार्ड, राशनकार्ड की हस्ताक्षरित फोटो प्रति के साथ बैठक में उपस्थित होकर जमा करावें ताकि बाद जांच उनके पूरक आर.एण्ड.आर. बनाया जाकर भुगतान करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति/प्रार्थी बैठक में अनुपस्थित रहता है उनका आर.एण्ड.आर. दस्तावेज के अभाव में नहीं बनाया जाकर प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया जाएगा और उक्त बैठक के पश्चात किसी प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.