खाली भूखंड साफ नहीं तो नगर परिषद करेगी सीज

( 5455 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 17 10:10

डूंगरपुर। सभापतिकेके गुप्ता ने मंगलवार को वार्ड कर्मचारियों की बैठक ली। सभापति ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, जो वार्ड को स्वच्छ रखेंगे। नगरपरिषद के कर्मचारी घर-घर स्वच्छता के स्टीकर लगाएंगे।
उन्होंने हिदायत दी कि बार-बार नगरपरिषद खाली पड़े भूखंडों की सफाई के लिए कई बार नोटिस दिए जा रही है, लेकिन गंदगी बनी हुई है। इससे शहर की सुंदरता पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटों के अंदर खाली पड़े भूखंडोंं को भूखंड मालिक साफ नहीं कराएंगे तो नगरपरिषद इन भूखंडों को सीज कर लेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.