गिट्स की छात्रा का जर्मनी में एम.एस. कोर्स के लिए चयन

( 18138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 17 21:10

गिट्स की छात्रा का जर्मनी में एम.एस. कोर्स के लिए चयन गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में बी.टेक इलेक्ट्रीकल ब्रान्च की छात्रा नम्रता राजावत का चयन मास्टर ऑफ साइंस में रिन्यूअबल एनर्जी सिस्टम कोर्स के लिए जर्मनी की ’’ टेक्नीकल यूनिवर्सिटी इन्गुलस्टड‘‘ में हुआ ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड हेड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि छात्रा के उसके कोर तकनीकी विशय में ७५ प्रतिषत से ज्यादा अंक होने से इस यूनिवर्सिटी के लिए योग्य हो पायी हैं। साथ ही छात्रा ने इन्टरनेषनल इंगलिष लेंगवेज टेस्ट सिस्टम को भी उत्तीर्ण किया है। छात्रा को यूनिवसिर्टी द्वारा पूरे पाठ्यक्रम के लिए निषुल्क छात्रवृति प्रदान की गई हैं। साथ ही ८० हजार से एक लाख तक प्रति सेमेस्टर स्कॉलरषिप भी मिलेगी । युनिवर्सिटी का एक खुद का एक विण्ड मिल प्लांट हैं जिसमें वहां पढने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेक्टिकल ट्रेनिंग की सुगमता रहती हैं। डायरेक्टर डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बाबु लाल जांगिड ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए यह गर्व की बात है कि उदयपुर की बेटी का चयन इस स्तर पर हुआ क्योंकि यूनिवर्सिटी सिर्फ १५ से २० प्रतिषत एन.आर.आई. विद्यार्थियों का चयन पूरे विष्व में से करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.