दिव्यांग संगठन बनायेगा यूआईडी शिविर को सफल

( 10518 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 17 08:10

बाडमेर स्थानीय डाक बगला मे विकलांग षिक्षा एवं कल्याण सस्थान के संरक्षक नरसिंगाराम जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में जिले के विभिन्न पंचायत समितियों म आयोजित होने वाले विषेशयोंग्यजनों के प्रभाणीकरण षिविरों को सफल बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई। प्रत्येक षिविर का विकलंाग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा षिविर में उपस्थित होने वाले दिव्यांगो को सहयोग कर यूडीआईडी कार्य बनवाया जायेगा। जिलाध्यक्ष मिसरंसह भाटी ने बताया की आगामी रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगो द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया जायेगा।सचिव कलाराम विष्नोई ने बताया कि दिपावली पर अतिषबाजी से पर्यावरण प्रदूशण फैलता है अतः पर्यावरण संरक्षण हेतु अतिषबाजी का बहिस्कार करनेका संकल्प दिलाया गया। बैठक में खेताराम माली, पप्पू कंवर, देवराज परिहार, ओमप्रकाष विष्नोई, बालाराम गौड अमीन खान, अरबाब खान, अब्दूल बरियाडा, कुम्पाराम पूशड आदि ने भाग लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.