सातवीं की बच्ची ने पूछा- सर, क्या आपको पता था बड़े होकर आपको कलेक्टर बनना है

( 4804 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 17 17:10

डूंगरपुर शिक्षासंबलन अभियान के दूसरे दिन कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सतीरामपुर का निरीक्षण किया।
कार्यवाहक संस्था प्रधान कमलेश जोशी ने नवाचारों के बारे में बताया। जोशी ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन की प्रतियोगिताओं में स्कूल के बच्चों ने पुरस्कार जीते हैं। कलेक्टर से कक्षा सातवीं की छात्राओं रेणुका रोत और पायल कोटेड ने कहा कि 'सर हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। कलेक्टर भट्ट ने कहा कि जरूर पूछो। बालिकाओं ने कहा कि 'क्या आपको छठी-सातवीं कक्षा में पता था कि आपको बड़े होकर कलेक्टर बनना है'। अनअपेक्षित प्रश्न से एक बार तो कलेक्टर भट्ट के चेहरे पर भी हंसी बिखर गई। उन्होंने बालिकाओं को बताया कि छठी-सातवीं तक तो यह तय नहीं किया था, लेकिन सैकंडरी स्कूल तक आते-आते मैंने यह तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवाओं में जाना है। इसकी प्रेरणा मुझे अपने बड़े भाई से मिली, जो पुलिस विभाग में थे।
डूूंगरपुर. सतीरामपुरस्कूल में छात्राओं से संवाद करते कलेक्टर।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.