स्तन व दांतों से संबंधी समस्या को नजरअंदाज न करें

( 7592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 17 17:10

बाडमेर। ‘स्तन व दांत-मंसूडों संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें, तुरन्त चिकित्सक से जांच करवावें। ये छोटी सी प्राब्लम आगे चलकर विकराल रूप धारण करती है। पान, गुटखा, सुपारी आदि को नहीं खाना चाहिए, इनके सेवन से धीरे-धीरे कैंसर का रूप धारण करता है। जीवन बहुत अमुल्य है। इसकी सार संभाल बेहद ही आव६यक है।यह बात भारत विकास परि८ाद, बाडमेर एवं लाइफ लाईन एक्सप्रेस की ओर से स्थानीय अंतरी देवी राबाउमावि लक्ष्मीपुरा बाडमेर में ५ानिवार को ‘६ाारीरिक अंगों की साफ सफाई व बचाव’ पर आयोजित जांच एवं पराम६ार् ६ाविर में लाईफ लाईन एक्सप्रेस की डा. महक सिक्का ने कही। ६ाविर में डा. सिक्का व डा. मनी८ा ५ार्मा ने तीन सौ से अधिक बालिकाओं के दांतों की जांच की, वहीं बालिकाओं व उपस्थित महिला स्टॉफ को स्तन संबंधी होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के तौर तरीकों की सीखलाई की गई। इस मौके पर भारत विकास परि८ाद के अध्यक्ष ओमप्रका६ा मेहता ने लाईफ लाइन एक्सप्रेस के स्टॉफ का स्कूल में निः६ाुल्क चिकित्सकीय सेवाएं देने पर आभार जताया। परि८ाद के अध्यक्ष मेहता ने आर्थिक रूप से कमजोर 15 बालिकाओं की स्कूल फीस भी जमा करवाई। साथ ही परि८ाद की ओर से इन बालिकाओं को कॉपियों के सेट वितरण किए। इस मौके पर सभी बालिकाओं को लाईफ लाइन एक्सप्रेस की ओर से टूथ बृ६ा व पेस्ट वितरण किया। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधि६ाा८ाी अभियंता छगनलाल खत्री, नवीन सिंघल, बाबूलाल गौड, हंसराज बिडला, प्रका६ा बोथरा, सम्पत जैन, महे६ा सुथार आदि अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष ओमप्रका६ा गुप्ता ने किया। सभी अतिथियों का गले में पीताम्बर धारण करवा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की ५ाुरूआत मां सरस्वती व भारत माता की पूजा अर्चना से की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का स्कूल की प्रधानाचार्य राजे६ा मेहरवाल ने आभार जताया।
गर्ल्स कॉलेज में जांच एवं पराम६ार् ६ाविर 9 अक्टूबर कोः ‘६ाारीरिक अंगों की साफ सफाई व बचाव’ पर आयोजित जांच एवं पराम६ार् ६ाविर 9 अक्टूबर सोमवार को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड गर्ल्स कॉलेज, बाडमेर में दोपहर 12 बजे रखा गया है। इस मौके पर लाईफ लाईन एक्सप्रेस की डा. महक सिक्का के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम व भारत विकास परि८ाद की ओर से युवतियों की स्वास्थ्य जांच कर पराम६ार् दिया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.