नारी निकेतन में महिलाओं द्वारा बनाए दीपकों की प्रदर्शनी लगाई

( 3000 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 17 17:10

बीकानेर सामाजिकन्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित समाज कल्याण सप्ताह के तहत शुक्रवार को नारी निकेतन में महिला-बालिका कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान नारी निकेतन और बालिका गृह की आवासनियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर नारी निकेतन अधीक्षक कविता स्वामी और बालिका गृह अधीक्षक किशनाराम ने आवासनियों के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद डॉ.सुषमा बिस्सा, वाई.के.शर्मा योगी, महिला थाना एसआई सुमन, एल.डी.पंवार ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक मंजू नांगल ने बताया कि इस मौके पर नारी निकेतन की महिलाओंं द्वारा निर्मित दीपकों की प्रदर्शनी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताह के तहत जय भीम छात्रावास की ओर से जन चेतना दिवस का आयोजन किया गया। जयशंकर मिश्रा, एल.डी.पंवार के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष के.सी.चावरिया, सुरताराम मेघवाल, सुनील जावा आदि ने विचार रखे।नारी निकेतन में अायोजित कार्यक्रम में बोलती अतिथि।समाज कल्याण सप्ताह 2017 के तहत शुक्रवार को जय भीम छात्रावास चुंगी नाका गजनेर रोड परिसर में जन चेतना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयशंकर मिश्रा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने कहा आह्वान किया। साथ ही छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों के लिए पानी की टंकी व्यवस्था करवाने का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि एलडी पंवार उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर थे। अध्यक्षता जगदीश सोलंकी ने की। जय भीम संस्थान के अध्यक्ष केसी चांवरिया ने बताया कि कार्यक्रम में सुनील जावा, दुलाराम, इलियास खिलजी, सैय्यद आमीन अली, हुसैन खिलजी, जयभीम छात्रावास अधीक्षक मधु शर्मा, सपना अग्रवाल, श्यामसुंदर चांवरिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.