तीन उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र निलम्बित

( 8497 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 17 10:10

राजसमन्द/ प्रवर्तन निरीक्षक नाथद्वारा द्वारा निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता मिलने पर खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र की तीन उचित मूल्य की दुकानों का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्री इन्दाराम मेघवंशी ने बताया कि श्री ग्राम बलीचा के उचित मूल्य दुकानदार श्री भंवरसिंह की दुकान पर पोस मशीन का माह सितम्बर का ट्रांजेक्शन शुन्य पाया गया तथा दूरभाष पर बार-बार निर्देशित करने पर भी वितरण नहीं करने पर प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया। जिसकी अस्थायी वितरण व्यवस्था के लिए नाथद्वारा तहसील के सेमल गांव के उचित मूल्य दुकानदार श्री मांगीलाल खटीक को अधिकृत किया गया है।
इसी प्रकार उचित मूल्य दुकानदार खमनोर पप श्री नानालाल माली की भी दुकान संचालन में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया है। राशन वितरण की अस्थायी व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत सलोदा के सर की भागल के उचित मूल्य दुकानदार श्री भगवतीलाल को अधिकृत किया गया है। श्री मेघवंशी ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार खमनोर प श्री नरेश खटीक द्वारा भी राशन वितरण में गंभीर अनियमितता होने पर प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है। यहां की अस्थायी वितरण व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत डाबून के उचित मूल्य दुकानदार श्री मीठालाल कुम्हार को अधिकृत किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.