लाईफ लाइन एक्सप्रेस में आज एम्स के बडे चिकित्सक

( 15428 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 17 07:10

भारत के एम्स व मुम्बई के वरिष्ठ चिकित्सक आज बाडमेर में


बाडमेर। लाईफ लाईन एक्सप्रेस में बुधवार-गुरूवार को भारत के एम्स व मुम्बई से वरिष्ठ चिकित्सक निःशुल्क सेवाएं देंगे। ये चिकित्सक जलने के कारण व कटे फटे होठों का ऑपरेशन के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जरी करेंगे। साथ ही १४ वर्ष के कम बच्चों के हड्डियों की जांच की जाएगी। इसके लिए राजकीय चिकित्सलय, बाडमेर में सुबह ९ से ५ बजे तक पूर्व जांच होगी। जांच के बाद ऑपरेशन किए जाएंगे।
भारत विकास परिषद के ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस की डा. महक सिक्का की देखरेख में राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में सुबह ९ से ५ बजे तक कटे फटे होठ व जलने के कारण बंद हुई हलचल की मशीन से जांच की जाएगी। इसके बाद एम्स व मुम्बई के बडे चिकित्सक ऑपरेशन लायक पाए गए रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे। डा. महक सिक्का ने बताया कि ४ से ५ अक्टूबर को १४ वर्ष से कम उम्र के बच्चों की हड्डियों की जांच जिला अस्पताल में होगी। इसक अंतर्गत पोलियो रोग से ग्रसित बच्चे, विकलांग बच्चों की जांच होगी। इसके लिए विशेषज्ञ एम्स और मुम्बई से बडे चिकित्सक आ रहे है। इसी दिन प्लास्टिक सर्जरी के लिए मरीजों की जांच की जाएगी। मेहता ने बताया कि कटे फटे होंठ व जलने के बाद संकुचन का परीक्षण ४ से ५ अक्टूबर, पोलियो का परीक्षण ४ से ५ अक्टूबर, कान के रोगियों का परीक्षण ८ से ११ अक्टूबर को राजकीय चिकित्सालय, बाडमेर में सुबह ९ बजे से शाम पांच बजे तक जांच की जाएगी। कटे फटे होंठ व जलने के बाद संकुचन के ऑपरेशन ५ से १६ अक्टूबर, पोलियो के ऑपरेशन ५ से ७ अक्टूबर, कान के रोगियों का ऑपरेशन ९ से १४ अक्टूबर, स्त्री रोग जांच जिसमें ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर १० अक्टूबर तक, मुख कैंसर जांच १० अक्टूबर तक व ऑपरेशन ७ से ८ अक्टूबर, मिर्गी रोगियों का परीक्षण एवं उपचार १४ से १५ अक्टूबर, दांतों का उपचार एवं परीक्षण ६ से १२ अक्टूबर तक होगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम ७ से १३ अक्टूबर तक होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.