पूर्व पार्षद गोगादे की याद में बने टीनशेड का किया लोकार्पण

( 8149 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 17 19:10

बाडमेर/ स्थानीय रावणा राजपूत समाज मोक्षधाम में पूर्व पार्षद स्वर्गीय दिलीप सिंह गोगादे के अथक प्रयासों से पाच लाख रुपए की लागत से नगर परिषद कोष से टीनशेड का निर्माण कराया गया था जिसका लोकार्पण सोमवार को सायं 4 बजे बाडमेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य अतिथि व नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता में स्व. दिलीप सिंह गोगादेव के पुत्र जयवर्धन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड, नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दहिया, पूर्व नगर अध्यक्ष रेवंतसिंह राठौड, पार्षद नरेश देव सारण, अनिल जोशी, तरूण सिंधी, रविंद्र सिंह भाटी, दीपक परमार के सानिध्य में किया गया।
जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि सबसे पहले पूर्व पार्षद स्वर्गीय दिलीपसिंह गोगादेव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा टीनशेड का फीता काटकर लोकार्पण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड ने कहा कि स्व. दिलीपसिंह बहुत ही मेहनती और युवा थे उनकी याद में नगर परिषद द्वारा मार्ग का नामकरण होना चाहिए। पार्षद नरेश देव सारण ने कहा कि गोगादेव हम सबके साथ हर कार्य पर बहुत ही मेहनत और लगन से कार्य करता था। सभापति लूणकरण बोथरा कहा कि दिलीपसिंह की याद में समाज जो भी प्रस्ताव रखेगा उसे नगर परिषद से तुरंत स्वीकृत करवाने की कोशिश करुंगा। अंत में मुख्य अतिथि बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि दिलीप सिंह गोगादे बहुत ही कर्मठ एवं इमानदार सभी का महंत युवा था छोटी उम्र में बहुत ही लगन के साथ हर कार्य को करता था समाज के युवाओं को उनके द्वारा जो कार्य किए गए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में लिखमसिह गोयल, भूरसिंह तंवर, नारायणसिंह गोगादेव, रामसिंह राठौड, देवीसिंह राठौड, धनसिंह खीची हरिसिंह राठौड, सुरेंद्रसिंह दहिया, गोरधनसिंह जहरीला, पुरखसिह चौहान, देरावरसिह ईन्दा, देवीसिह दईया, एडवोकेट दानसिह राठौड, मलसिह राठौड, छोटू सिंह पवार सरुप सिंह पवार गोविंदसिंह सोढा, प्रेमसिह निरमोही, नवलसिह परमार, नरपत सिंह भाटी दिलीप सिंह गोगादेव वीर सिंह सोलंकी गजेंद्र सिंह राठौड सरुप सिंह परिहार अरुण सिंह गोगादेव, नरपतसिह दईया, बाबुसिह चौहान सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.