स्कूलों में बनेगी 3 सदस्यीय सतर्कता समितियां

( 20548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 17 06:09

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में बनेगी 3 सदस्यीय सतर्कता समितियां

जयपुर विद्यार्थियोंके उत्पीड़न को रोकने और उनके साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए अब स्कूलों में सतर्कता समितियों का गठन होगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। समितियों का गठन समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी, पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि वे अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की संरक्षा एवं समुचित सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए समुचित प्रबंध करें। प्रत्येक विद्यालय में तीन सदस्यीय सतर्कता समिति का गठन किया जाए जो नित्य प्रति विद्यालय में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों, गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए संस्था प्रधान को बच्चों की सुरक्षा के लिए जरुरी सुझाव दे। बस-ऑटो का रिकॉर्ड स्कूल में रखने, बस एवं ऑटो चालकों, परिचालकों का पुलिस सत्यापन करवाने के लिए कहा गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.