जे एस पी एच द्वाराकार्यशालाआयोजित

( 3545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 17 07:09

जे एस पी एच द्वाराकार्यशालाआयोजित जोधपुरस्कूलऑफपब्लिकहेल्थ (जे एस पी एच ) द्वाराजनस्वास्थ्य मेंजनसंफसाधनका योगदानविषय परविशेषकार्यशालाकाआयोजनकियागया । कार्यक्रम के मुख्या वक्ता एजुकेशनलमल्टीमीडिया एवंरिसर्चसेंटर के सीनियरप्रोडूसरश्रीविनोदसती ने अपनेउद्बोधनमेंबताया की जनस्वास्थ्य के उदेश्यों की प्रतिपूर्ती के लिए मासमीडिया एक महत्वपूर्णसाधनहैजोबिमारियोंसेबचावऔररोकथामतथाजनस्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारीको समय एवंस्थान की सीमासेपरे घर घरपंहुचाकरसभीकोलाभान्वितकरताहै। डॉ. कान्तिजोशी ने अपनेअनुभवसाझा कियेऔरबताया की कुछविशेषबिमारियों के सन्दर्भमेंजनसंचार के दौरानविशेषअचारविचार एवंअनुशाशन की अतिआवशकताहोतीहै।विभागाध्यक्ष डॉ. लतिकानाथसिन्हा ने स्वस्थ्य जनसंचारमेंरोजगार की संभावनाओंपरविस्तृतजानकारीप्रदान की । कार्यशालामेंजयनारायण व्यासविवि के फैकल्टीऑफआर्ट्स ,लाचूमेमोरियलकॉलेज एवंजे एस पी एच के जनस्वास्थ्यकर्मियों ने भागलिया।भावनासती ने कार्यक्रमकासंचालनकिया एवंकार्यक्रमकासंयोजनभूपेशअडवानी ने किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.