जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर में बढाया ०१ द्वितीय शयनयान डिब्बा

( 11549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 17 07:09

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु*जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एवं बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः-
गाडी संख्या १४८५४/१४८५३, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक २८.०९.१७ एवं ३०.०९.१७ को एवं वाराणसी से दिनांक ३०.०९.१७ एवं ०२.१०.१७ को ०१ द्वितीय शयनयान श्रेण डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, मकराना, सांभरलेक, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, ईटावा, कानपुर, लखनऊ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १२४९५/१२४९६, कोलकाता-बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में कोलकाता से दिनांक २८.०९.१७ को एवं कोलकाता ०१.१०.१७ को ०१ द्वितीय शयनयान श्रेण डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, भतरपुर, कानपुर, इलाहाबाद, गया, आसनसोल एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.