दिनेश तिवारी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित

( 21192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 17 06:09

समर्पण भाव से ही संस्था, व्यक्ति व देश की तरक्की संभव - प्रो. सारंगदेवोत

दिनेश तिवारी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित
उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय की ओर से मंगलवार को दिनेश तिवारी को उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए कार्यो के लिए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, डॉ. हरीश शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह, शॉल, उपरणा एवं सम्मान पत्र देकर उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि किसी व्यक्ति का संस्थान से जुडना लगन मेहनत एवं समर्पण भाव से कार्य करने से व्यक्ति, संस्था व देश की तरक्की संभव होती है। समाज में सेवा करने की भावना संस्था में रह कर ही की जा सकती है। इस अवसर पर उग्रसेन राव, डॉ. धमेन्द्र राजोरा, पुष्पा टांक, डॉ. कौशल नागदा, राकेश दाधीच, देवीलाल गर्ग, के.के. कुमावत, तृप्ता जैन, पीरू कांत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन हेमराज गुर्जर ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. कौशल नागदा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.