देवस्थान विभाग और आईआरसीटीसी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

( 8960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 21:09

उदयपुर, देवस्थान विभाग द्वारा चयनित 13 तीर्थ स्थलों की रेल यात्रा आईआरसीटीसी के माध्यम से कराई जाएगी। इस वर्ष की पहली रेल 26 अक्टूबर को दुर्गापुरा स्टेशन, जयपुर से रामेश्वरम के लिए प्रस्थान किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के तहत रेल यात्रा के लिए देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी के साथ शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। देवस्थान विभाग की ओर से देवस्थान आयुक्त, श्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय एवं आईआरसीटीसी की ओर से मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, जयपुर, श्री मदन देवड़ा द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू पर हस्ताक्षर करते समय देवस्थान विभाग की ओर से वित्तीय सलाहकार श्रीमती भारती राज एवं उपायुक्त देवस्थान, श्री जतिन कुमार गांधी तथा आईआरसीटीसी की ओर से प्रबंधक (पर्यटन) श्री योगेंद्र गुर्जर भी उपस्थित रहे।
यह जानकारी देवस्थान आयुक्त श्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.