तीन दिवसीय षॉपिंग प्रदर्षनी प्रारम्भ

( 3384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 21:09


उदयपुर। संगिनी जेएसजी मेन एंव ब्लोसम के संयुक्त तत्वावधन में नवरात्रि एवं दीपावली षॉपिंग फेस्टिवल २२ से २४ सितम्बर तक पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में आज प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी द्वारा किया गया।
संगिनी जेएसजी अध्यक्ष षकुन्तला पोरवाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे देष के विभिन्न राज्यों के विभिन्न उत्पादों को उपलब्ध कराया गया है।। इस प्रदर्षनी में जयपुर की गोटा पत्ती सूट एवं पारम्परिक परिधान, इंदौर की ज्वैलरी,दिल्ली के हेण्डीक्राफ्ट,कलकत्ता की साडयंा,मुबंई के डिजायनर परिधान,पंजाब के पटियाला सूट, सजावटी सामान,दीपावली के अवसर पर दिये जाने वाले उपहार तथा गुजराती लहंगे मुख्य आकर्शक रहेंगे। इस अवसर पर संगिनी संरक्षिका षम्भू देवी चपलोत,सीमा मेहता,उर्मिला सिसोदिया,जेएसजी मेन के अध्यक्ष पी.आर.पोरवाल,हरकलाल दुगड,सुभाश मेहता,ष्याम सिसोदिया,ख्यालीलालषान्तलाल महेता, आर.सी.मेहता सहित अनेक सदस्य मोजूद थे।
ब्लोसम की खुषबू सुराणा ने बताया कि प्रदषनी में महिला उद्यमियों द्वारा २५ स्टॉल लगायी जाएगी। जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार सम्बल प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.