वोडाफोन और ऑल्टबालाजी में साझेदारी

( 4378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 21:09


उदयपुर। वोडाफोन इण्डिया ने अपने एंटरटेनमेन्ट ऐप वोडाफोन प्ले पर ओरिजिनल भारतीय कन्टेन्ट उपलब्ध कराने के लिए ऑल्टबालाजी के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। वोडाफोन इण्डिया में कन्ज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा कि वोडाफोन प्ले एक वीडियो स्ट्रीमिंग मोबाइल ऐप है जिसपर उपभोक्ता 16 भाषाओं में अनलिमिटेड फिल्में और 3॰॰ से ज्यादा लाईव टीवी चैनल देख सकते हैं और विभिन्न श्रेणियों में वीडियो एवं म्युजिक कन्टेन्ट का आनंद पा सकते हैं। ऐसे में ऑल्ट बालाजी के रिच कन्टेन्ट पोर्टफोलियो के वोडाफोन प्ले में शामिल होने से वोडाफोन के लाखों उपभोक्ता किसी भी समय, किसी भी स्थान पर अनलिमिटेड मनोरंजन का लाभ उठा सकेंगे। ऑल्टबालाजी के सीईओ नचिकेत पंतवद्य ने कहा कि हमारा कन्टेट 18-35 आयुवर्ग के शहरी दर्शकों के लिए भारतीय भाषाओं में विविध मनोरंजक सामग्री पेश करता है। इससे पहले भी दर्शक हमारी सेवाओं को पसंद करते रहे हैं और अब हम चाहते हैं कि हमारी यह मनोरंजक सामग्री दर्शकों को जब चाहे, जहां चाहे उपलब्ध कराई जा सके। हमारा मानना है कि वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए हमारा मनोरंजक कंटेन्ट बडी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा और वे इसका लुत्फ उठा सकेंगे। गत अप्रैल माह में 9 ओरिजिनल शो के साथ लॉन्च किया गया ऑल्टबालाजी आज सभी वर्गों के दर्शकों के लिए प्रमुख वीडियो-ऑन-डिमाण्ड मंच बन गया है। ऑल्ट बालाजी हर महीने नए शो लॉन्च करता है। अब जल्द ही नया शो बोस डैड/ अलाइव लॉन्च करने जा रहा है जिसके मुख्य अभिनेता राजकुमार राव हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.