टाटा मोटर्स ने लॉन्च की बहुप्रतीक्षित एसयूवी-टाटा नैक्सन

( 10747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 21:09

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की बहुप्रतीक्षित एसयूवी-टाटा नैक्सन उदयपुर। टाटा मोटर्स ने जैन-नैक्सट लाइफ स्टाइल एसयूवी-टाटा नैक्सन के लॉन्च के साथ ही तेजी से बढते कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्ग में प्रवेश की घोषणा की है। मयंक पारीक, प्रेसीडेंट-पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा कि पर्सनल कार ग्राहकों को लक्षित कर पेश टाटा नैक्सन कंपनी की ‘इंपैक्ट डिजाइन’ फिलॉसफी पर आधारित चौथा वाहन है। इसमें उन ग्राहकों के लिए ग्लोबल और कंटेपरेरी डिजाइन तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टैक्नोलॉजी एवं खूबियां शामिल हैं जो अपने खुद के अनूठे अंदाज में अपने आपको अभिव्यक्त करना जानते हैं। ग्राहकों तथा उनकी आकांक्षाओं को कारोबार के मूल में रखते हुए टाटा नैक्सन पैसेंजर वाहनों के बाजार में अधिक निजी अनुभवों के जरिए भावनात्मक बुलंदियों पर ले जाने वाली पेशकश है। पेट्रोल संस्करण की 5,83,750 रु की उदयपुर एक्स-शोरुम कीमत और डीजल संस्करण की 6,83,734 रु की एक्स-शोरुम की शुरूआती कीमत के साथ टाटा नैक्सन इस श्रेणी में सबसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध एसयूीव है जिसमें इस वर्ग में सबसे बेहतरीन खूबियां मौजूद हैं। टाटा नैक्सन देशभर में टाटा मोटर्स के 650 अधिकृत सेल्स आउटलेट्स पर उपलब्ध है। टाटा नैक्सन चार वेरिएंट्स- एक्सई, एक्सएम, एक्सटी तथा एक्सजेड प्लस में पांच आकर्षक रंगों-वरमॉन्ट रैड, मोरक्कन ब्लू, सिएटल सिल्वर, ग्लास्गोग्रे और कैलगरी व्हाइट में आएगी। इसके साथ ग्राहकों को मिलेगी 750000 किलो मीटर अथवा 2 साल, जो भी कम हो की वारंटी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.