पेसिफिक में मैनेजमेन्ट साइम्युलेशन की कार्यशाला सम्पन्न

( 5966 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 21:09

पेसिफिक में मैनेजमेन्ट साइम्युलेशन की कार्यशाला सम्पन्न
पेसिफिक विष्वविद्यालय एवं आल इण्डियां मेनेजमेन्ट एसोसिएषन, नई दिल्ली (आईमा) के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पष्चिम भारत के विधार्थियों के लिए साइम्युलेटेड मेनेजमेन्ट गेम्स पर दो दिवसीय कार्यषाला २०-२१ सितम्बर २०१७ को पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट मे सम्पन्न हुईA कार्यषाला में छात्रों को प्रबन्ध कौषल के साथ ही तार्किक क्षमता, एकाउन्टस, व्यापार कौशल आदि को सुदृढ करने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय स्तर का अपनी तरह का एक मात्र आयोजन है जो कि पेसिफिक विष्वविद्यालय द्वारा छात्रों को विष्व स्तरीय षिक्षा तथा अवसर प्रदान करने की दिषा में एक महत्वपूर्ण आयोजन है। कार्यषाला समन्वयक षिवोहम सिंह ने बताया कि कार्यषाला में चार-चार छात्रों की २० टीमों ने भाग लिया। कार्यषाला के उद्द्याटन सत्र में पेसिफिक विष्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाष षर्मा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार से छात्र सीमित संसधानों द्वारा भी एक सफल व्यवसाय का समायोजन करें यह सिखाना ही इस कार्यषाला का मुख्य उदे्ष्य है। उन्होंने साइम्युलेषन की जीवन प्रबन्धन व व्यवसाय प्रबन्धन में आवष्यकता पर प्रकाष डाला। संकाय की डीन प्रो. महिमा बिरला ने भाग ले रहे विधार्थियों को कार्यषाला की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यषाला का संचालन आईमा के डिप्टी डायेक्टर श्री एस.सी.त्यागी द्वारा किया गया।
२० सितम्बर को प्रातः ९.०० बजे प्रारम्भ हुए प्रथम सत्र से २१ सितम्बर सायं ४ बजे अंतिम सत्र तक सभी टीमों ने पूर्ण उत्साह के साथ इस बौद्विक खेल स्पर्धा में भाग लिया।
प्रबन्ध साइम्युलेशन में प्रत्येक प्रबन्धकीय टीम एक परिकल्पित उपक्रम का प्रतिनिधित्व करती हैं, उन्हें एक परिकल्पित वातावरण में विभिन्न कार्यक्षेत्रों के विभिन्न प्रकार के निर्णय लेने होते हैं। उत्पादन, विपणन, वित्त, एवं मुल्य रीति-नीति सम्बन्धी लिए जाने वाले निर्णय ऑल इण्डिया मैनजमेन्ट एषोसियन के ’चाणक्य‘ नामक विषेश साफ्टवेयर में दर्ज किये जाते है। इसके फलस्वरूप कम्प्युटर सृजित अनेक विकल्प प्रतिभागी टीम के सम्मुख उपस्थित होते है। इन विकल्पों के सम्बन्ध में प्रत्येक टीम को एक वास्तविक उपक्रम की प्रबन्धकीय टीम की तरह एक श्रृंखलाबद्ध क्रम में अनेक निर्णय लेने होते है। इन सभी निर्णयों के आधार पर उस परिकल्पित व्यावसायिक उपक्रम के अन्तिम परिणाम कम्प्युटर साफ्टवेयर द्वारा प्रस्तुत किए जाते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.