सोने के दाम में 250 रुपये की गिरावट

( 6803 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 06:09

त्योहारों के मौसम में मांग घटने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 250 रुपये घटकर 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के मजबूत संकेत से डॉलर में मजबूती से भी कीमतों में गिरावट को बल मिला।
औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 40,300 रुपये प्रति किलो रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 250 रुपये टूटकर क्रमश: 30,500 रुपये तथा 30,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। हालांकि, सीमित सौदों के बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपये पर स्थिर है।

चांदी तैयार के भाव 600 रुपये की गिरावट के साथ 40,300 प्रति किलो रह गए। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 655 रुपये की गिरावट के साथ 39,665 रुपये प्रति किलो रह गए। हालांकि चांदी सिक्का 74,000:75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
वैश्विक बाजारों में सोना अपने करीब तीन सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया। सिंगापुर में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,297.80 डॉलर प्रति औंस रह गई। अमेरिका के केन्द्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संकट के दौर के आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम को क्रमवार ढंग से समाप्त करने और बेंचमार्क ब्याज दरों को फिलहाल अपरिवर्तित रखने की नीतिगत पहल की है। इससे भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने की संभावना प्रबल हो गई है जिससे डॉलर मजबूत हुआ और सोने की मांग प्रभावित हुई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.