डालर के मुकाबले ढाई माह के निचले स्तर पर

( 4402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 06:09

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के बाद दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के मजबूत होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 53 पैसे की भारी गिरावट के साथ ढाई माह से अधिक के निचले स्तर 64.80 रपए प्रति डालर पर आ गया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर हुई दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि वह इस साल एक बार ब्याज दर बढ़ाएगा जबकि अगले साल तीन बार इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है। साथ ही आर्थिक राहत कार्यक्रम समाप्त करने की उसकी घोषणा से भी दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर मजबूत हुआ है। इससे रुपया दबाव में रहा। भारतीय मुद्रा पर अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए पैकेज की घोषणा के संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान जारी किए जाने से भी दबाव पड़ा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.