प्रशिक्षित कामगारों के नौकरी मिलने की सफलता दर 70 प्रतिशत बढीः

( 6760 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 06:09

जयपर। केन्द्रीय कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र में दक्षता के अवसर दिये जाने के बाद प्रशिक्षित कामगारों के नौकरी मिलने की सफलता दर 70 प्रतिशत बढ़ी है। जयपुर में चार दिवसीय ‘अन्तरराष्ट्रीय टैक्सटाइल एवं अपैरल फेयर’ के छठे संस्करण ‘वस्त्र 2017‘ का उद्घाटन करने के बाद ईरानी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र में प्रत्यक्ष तौर पर 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है और अप्रत्यक्ष रूप से करीब दो करोड़ परिवार इस क्षेत्र से जुडे़ है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में कपड़ा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तिगुना बढ़कर वर्ष 2016-17 में 61.9 करोड़ डॉलर हो गया। कपड़ा क्षेत्र ‘मेक इन इण्डिया‘ का सबसे सशक्त सन्देश देता है। ईरानी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र के विकास में ही भारत का विकास तथा रोजगार के अवसरों की वृद्धि अन्तर्निहित है। भारत सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, जिससे इस क्षेत्र को 6000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने राजस्थान सरकार को तकनीकी टैक्स्टाइल क्षेत्र में खरीदारों तथा उद्योगों से अधिक सम्पर्क बनाने का आह्वान किया।

ईरानी ने कपड़ा क्षेत्र में कारीगरों की महत्ता रेंखा​कित करते हुए कहा कि जिन कारीगरों की आर्थिक सहायता ‘मुद्रा योजना के तहत की गई है उनकी आय में मात्र कुछ महीनों में ही 60 से 70 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है। कपड़ा क्षेत्र पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सभी की निगाहें हैं और इसके लिए सरकार तथा उद्योग के बीच बेहतर समन्वय बनाना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आना प्रस्तावित था लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.