पीएमसीएच के अकादमिक सत्र् का आगाज

( 14298 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 17 05:09

पीएमसीएच के अकादमिक सत्र् का आगाज
उदयपुर भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के अकादमिक सत्र् 2017-18 का आज नवरात्र स्थापना के पावन मौके पर विधिवत आगाज हुआ। इस दौरान नव आगंतुक छात्र् छात्रओं का एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की अनिता चौधरी,पूजा चौधरी,ललिता चौधरी एवं दिक्षा राठौड ने पारंपरिक रिति रिवाजों के अनुसार कुमकुंम का टीका लगाकर और फूल देकर स्वागत किया गया। मेडिकल कॉलेज की विधिवत शरूआत के पहले दिन चैयरमैन राहुल अग्रवाल नें छात्र् छात्रओं का अभिनंदन किया और उन्हें कामयाब चिकित्सक बन समाज के हर वर्ग की सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर पेसिफिक मेडिकल वि६वविधालय के वाइस चॉसलर डॉ.डी.पी.अग्रवाल और प्रिसिंपल एवं नियत्र्ंक डॉ.ए.पी.गुप्ता ने कॉलेज के प्रथम वर्ष के इन विधार्थियो को संस्थान में मौजूद वि६वस्तरीय तकनीकों और अत्याधुनिक सुविधाओ के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्हें सामाजिक सरोकारो के निर्वहन की संस्थान की सनातन पंरपरा से भी रूबरू कराया।
क्रार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के अनुभवी डीन,डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्षों ने विधार्थियो को भरोसा जताया कि मेडिकल की पढाई पूरी करने के बाद वे ना केवल एक कु६ाल चिकित्सक बनेगें बल्कि भगवान की तरह पूजे जाने वाले इस पे६ों का और ज्यादा भरोसा आम नागरिकों में पैदा करेगें। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के अन्य सदस्य और नव आगन्तुक विधार्थियो के अभिभावक भी मौजूद रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.