वेदपीठ पर बगलामुखी की विशेष आराधना व अनुष्ठान आज से

( 5843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 17 12:09

निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेदपीठ पर शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आश्विन शुक्ला प्रतिपदा को विधि विधान से घट स्थापना के साथ ही मां पिताम्बरा बगलामुखी की विशेष आराधना एवं अनुष्ठान प्रारम्भ होंगे। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि ऋषि भवन में मां पिताम्बरा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां वेदपीठ के आचार्यों, बटुकों एवं कल्याण भक्तों द्वारा नौ दिनों तक पीत वस्त्र धारण कर पीला भोजन करते हुए बीज त्रयात्मक दुर्गा सप्तशती, शतचण्डी पाठ के साथ बगलामुखी गायत्री के सवा लाख जाप के अनुष्ठान होंगे, जिसके लिये ऋषि भवन को पीत ब्रह्माण्ड की रचना के रूप में तैयार किया गया है। नवरात्रि की नवमीं की रात को नवकुण्डिय पिताम्बरा महायज्ञ का आयोजन होगा, वहीं नवरात्रि में रामचरित मानस व बाल्मिकी रामायण के पारायण भी किये जायेंगे। वेदपीठ द्वारा विगत एक दशक से सम्पूर्ण मेवाड क्षेत्र में मां पिताम्बरा बगलामुखी की आराधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्रि में किया जा रहा है। जो श्रद्धालुओं का आकर्षण का केन्द्र है। वहीं नवरात्रि के दौरान वेदपीठ पर विराजित ठाकुर श्री कल्ला जी सहित पंचदेवो की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार व अनुष्ठान किये जायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.