पुण्यात्माओं की प्रतिमाओंे से स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ

( 3778 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 17 12:09

वीर सूपतों और पुण्यात्माओं की प्रतिमाओंे से स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ

पुण्यात्माओं की प्रतिमाओंे से स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की ५ राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी छात्राओं ने महाराणा प्रताप रेल्वे स्टेशन पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवम् परिसर की सफाई के साथ स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ कर यह संदेश दिया कि ऐतिहासिक महापुरूषों की प्रतिमाऐं हमारी धरोहर है इनकी नियमित स्वच्छता से इनका सदैव स्मरण करना हमारा कर्तव्य है जिससे आने वाली पीढी को उनके बलिदान की गाथाओं से परिचित कराया जा सके। इसी क्रम में छात्राओं ने ठौकर चौराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा एवम् गार्डन, साथ ही भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय परिसर में महाराणा भूपाल सिंह जी की प्रतिमा सहित उन सभी पुण्यात्माओं की प्रतिमाओं को भी स्वच्छ किया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र के साथ सार्वजनिक रूप से सामाजिक कल्याण हेतु अपना योगदान दिया ।

इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिह रूपाखेडी ने छात्राओं की इस पहल की सराहना की और स्वच्छता पखवाडें में आगामी आयोजन के तहत रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड नाटक, रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता हेतु प्रेरित तथा प्रोत्साहित किया जाएगा । इस अवसर पर कैप्टन डॉ. अनिता राठौड व सीएचएम सतपाल सिंह मौजूद थें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.