जोधपुर मंड़ल पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

( 8104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 17 12:09

आर.पी.एफ. के स्थापना दिवस पर जोधपुर मंड़ल पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर जोधपुर मंड़ल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार आर.पी.एफ. लाइन्स में वरिष्ठ मंड़ल सुरक्षा आयुक्त श्री रजनीश त्रिपाठी द्वारा आर.पी.एफ. ध्वज फहराया गया तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इसके पश्चात्‌ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बैठक व संवाद करके उनकी कार्यक्षेत्र तथा दैनिक जीवन की समस्याओं को सुना गया तथा उनके उचित निपटारे हेतु कार्यवाही की गई। इस संवाद में उन्हें अधिक सचेत रह कर यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने , अपराधियों पर निगाह रखने के प्रति संवेदनशील किया गया ।
इसके पश्चात्‌ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रेलवे वर्कशाप कॉलोनी में सफाई अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर सफाई की तथा सफाई के प्रति कॉलोनी निवासियों को जागरुक किया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “ मिशन गुलमोहर” के पौधों की सार संभाल की गई तथा रेलवे वर्कशाप रोड़ पर गहन स्तर पर सफाई की गई । जोधपुर मंड़ल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 25 सितम्बर तक यात्री सुरक्षा व जागरुकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.