फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

( 8861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 17 12:09

जैसलमेर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप व प्रकाशन ३० अक्टूबर तक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द मीना ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन ५ जनवरी २०१८ को किया जाएगा। श्री भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान १८-१९ आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीयन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन ३० अक्टूबर २०१७ व मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियां ३० अक्टूबर से २० नवंबर तक प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ ११ नवंबर एवं १८ नवंबर को बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि १२ नवंबर एवं १९ नवंबर २०१७ को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ४ दिसंबर २०१७ को मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा ५ दिसंबर से २९ दिसंबर २०१७ तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना तथा कंट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, फ्लेक्स, होर्डिंग व विज्ञापन भी प्रकाशित करवाए जायेगा।
मीना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर अधिक बल दिया है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यदि जिला स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार के विषय में नवाचार किया जाता है तो उसको विभाग को भी अवगत कराया जावें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.