सुपरलीग मुकाबलों में खिलाडियों ने दिखाया दमखम

( 10864 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 17 12:09


जैसलमेर ६२वीं राज्य स्तरीय १४ वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी बराईदीन सांवरा व सुयुक्त संचालन सचिव राजेश भाटिया ने बताया कि सुपरलीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।
छात्रा वर्ग- १९ सितम्बर को शाम ४ बजे खेले गये मुकाबलों में सीकर व श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर, उदयपुर व जयपुर में जयपुर, नागौर व बाडमेर में नागौर, चितौडगढ व हनुमानगढ में हनुमानगढ की टीमें विजेता रही तथा २० सितम्बर को प्रातः खेले गये मैचों में नागौर ने सीकर को, बाडमेर ने श्रीगंगानगर को, हनुमानगढ ने जयपुर को व चितौडगढ ने उदयपुर को हराया।
छात्र वर्ग - १९ सितम्बर को शाम ४ बजे खेले गये मुकाबलों में हनुमानगढ ने नागौर को, जोधपुर ने बाडमेर को, सीकर ने जैसलमेर को व अलवर ने श्रीगंगानगर को हराया। २० सितम्बर को प्रातः कालीन सत्र में खेले गये मैचों में नागौर ने सीकर को, हनुमानगढ ने जैसलमेर को, श्रीगंगानगर ने जोधपुर व अलवर ने बाडमेर को हराया।
प्रतियोगिता सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामधन जाट ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार राज्य टीम के चयन हेतु आये चयन समिति के सदस्य एवं निर्णायक मंडल के सदस्य सुपरलीग के मैचों में उपस्थित होकर अपनी पैनी निगाहों से राज्य स्तरीय खिलाडी तलाश रहे है।
कार्यालय के विजय सिंह जैन व कमाल खां ने बताया कि छात्रा वर्ग के कार्य कमल सोनी, प्रमिला यादव, सुनीता शर्मा, सुशीला, इन्द्रा पुरोहित, पुष्पा, गीता छांगाणी, आरती, मनीषा व नेहा तथा छात्र वर्ग में जेठमल चौहान, राजेन्द्र गज्जा, दुर्गाशंकर दैया, अमृतलाल सोनी, जेठूसिंह, आम्ब सिंह, लक्ष्मण, ज्ञानचंद सोनी, गौरीशंकर शर्मा व देवेन्द्र कुमार द्वारा संपादित किये जा रहे है।
विजय बल्लाणी व राजतिलक भाटिया ने बताया कि खेल मैदान पर जिला कलक्टर कैलाशचंद मीणा के निर्देशानुसार खिलाडियों को ओ०.आर०एस० का घोल पिलाया जा रहा है, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन में भंवर सिंह सौलंकी, देवी सिंह महेचा, दीपक पूनिया, जानकीवल्लभ, जेठूसिंह माली, जुगतदान, चूनीलाल पंवार व प्रेम जीनगर का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन में भारत स्वाभीमान एवं पतंजलि योग समिति जैसलमेर द्वारा बिस्किट वितरण किये जा रहे है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.