देवस्थान 16 मंदिरों में मचेगी नवरात्रि की धूम,

( 22782 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 17 10:09

होंगे विशेष पूजा अर्चन के आयोजन

देवस्थान  16 मंदिरों में मचेगी नवरात्रि की धूम, उदयपुर,(ऋतु सोढ़ी) मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अपेक्षा के अनुरूप देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित व नियंत्रित देवी मंदिरों में नवरात्रि के शुभ अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। देवस्थान विभाग के शासन सचिव डॉ. कृष्णकांत पाठक ने कार्यक्रमों के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
देवस्थान आयुक्त श्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि देवस्थान विभाग के उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी स्थित अंबिका मंदिर (मंदिर श्री एकादश रुद्र जी व अंबिका जी ) सहित राजस्थान राज्य के प्रमुख 16 देवी मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे।
इसके अंतर्गत मंदिर की साफ सफाई, साजसज्जा, गर्भ-गृह ,मूर्ति श्रृंगार, संस्कृत अकादमी के विद्वान पंडितों द्वारा घटस्थापन, पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, कन्या पूजन, आरती, देवी भागवत पुराण कथा एवं स्थानीय भक्तों द्वारा भजन -कीर्तन -जागरण आदि के आयोजन भी किए जाएंगे । यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से सांय 4 बजे तक चलेंगे व भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात तक भी किया जा सकेगा। सहायक आयुक्तों को आयोजन से पूर्व सुदृश्य स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाए जाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक श्रद्धालुगण इन आयोजनों का लाभ ले सकेंं। आयोजन में जनप्रतिनिधियों व जन सामान्य की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्तों द्वारा आमंत्रण पत्र मुद्रित कर वितरित किए जाएंगे।
देवस्थान आयुक्त श्री उपाध्याय ने सहायक आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि जिन मंदिरों में अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे वहां पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था, ट्रैफिक तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। सहायक आयुक्तों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन में किसी प्रकार की भी समस्या होने पर त्वरित समाधान के लिए विभाग के शासन सचिव तथा देवस्थान आयुक्त से तुरंत मोबाइल पर संपर्क किया जाएगा।
राजस्थान राज्य में देवस्थान के श्री माताजी मावलियान, आमेर रोड, जयपुर ,श्री कैला देवी मंदिर ,झीलकावाड़ा भरतपुर , श्री ज्वालामुखी जी पचेटिया, जोधपुर, श्री नागणेचीजी, बीकानेर, श्री करणी माता जी, तारानगर, चूरू, श्री भद्र कालिका जी, हनुमानगढ़, श्री अंबा माताजी, गोवर्धन विलास, उदयपुर, श्री अन्नपूर्णा जी, चित्तौड़गढ़ ,श्री डाढ़ देवी माता जी, कोटा, श्री सतूर माता जी, बूंदी, श्री विश्वन्त माताजी, झालावाड़, श्री कृष्णाई माताजी ,रामगढ़ , बारां, श्री आसींद राय माता जी, आसींद, भीलवाड़ा, श्री विजवा माताजी, मोदपुर, डूंगरपुर, श्री दक्षिण कालिकाजी बांसवाड़ा तथा उत्तराखंड राज्य में उत्तरकाशी के श्री अंबिका जी में नवरात्रि के विशेष आयोजन किए जाएंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.