कोटड़ा के बालक आवासीय विद्यालय में विभिन्न कार्यों हेतु 28.72 लाख

( 4442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 17 07:09

उदयपुर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से उदयपुर जिले के कोटड़ा स्थित बालक आवासीय विद्यालय में मरम्मत एवं सुविधा विकास कार्यों के लिए 28.72 लाख की स्वीकृति दी गई है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि आवासीय विद्यालय में नवीन गार्ड रूम निर्माण, टॉयलेट में वॉल एवं फर्श पर टाईल्स लगाना, दरवाजे, खिडकियां रिपेयर, नवीन चैनल गेट, छत मरम्मत, रंग रोगन, सेनेट्री, (सेप्टिक टैंग निर्माण, पानी की टंकी, वॉश बेसिन आदि) एवं विद्युत कार्य के लिए 13.87 लाख, छात्रावास के समीप नवीन 10 लेट एवं 4 बाथरूम के लिए 10.72 लाख, परिसर में फ्लेग स्टेण्ड मय चबूतरा के लिए 1.02 लाख तथा स्टॉफ क्वार्टर (संख्या 7) में मरम्मत, रंग रोगन, सेनेट्री, विद्युत आदि कार्यों के लिए 3.11 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी स्वच्छ परियोजना को नियुक्त किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.