सिएट द्वारा ‘माइलेज एक्स3’ प्रस्तुत

( 4241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 17 07:09

उदयपुर। प्रमुख भारतीय टायर निर्माता सिएट लि. ने एक लाख किलोमीटर से भी अधिक तक चलने वाली उद्योग की पहली टायर रेंज-‘माइलेज एक्स 3’ को प्रस्तुत किया है। ये शानदार, मजबूत और बेहतरीन माइलेज देने वाले टायर हैं। नितीश बजाज, उपाध्यक्ष, विपणन, सिएट ने कहा कि बेहतर रिसर्च एवं डेवलपमेंट के आधार पर नई विशेषताओं के साथ तैयार किए गए माइलेज एक्स3 में बेहतर प्रतिरोधी क्षमता है और इससे टायरों को लंबे समय तक बेहतर हालत में बने रहने की क्षमता मिलती है। हर दिन गतिशीलता को सुरक्षित और चालाक बनाने संबंधित सिएट के दृष्टिकोण के अनुसार ‘माइलेज एक्स3’ वर्ग में बेहतरीन उच्चतम माइलेज देने वाले टायर हैं जो कि छोटी कारों, हैचबैक और एंट्री लेवल सेडान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हैं। ‘माइलेज एक्स3’ पहले सभी मैट्रो शहरों में उपलब्ध है और इसके बाद ये पहले और दूसरे दर्जे के शहरों में उपलब्ध होंगे। ‘सिएट माइलेज एक्स 3’ टायर आगे और पीछे के लिए 12 इंच से 15 इंच (रिम डायमीटर) के आकार में उपलब्ध हैं।
नए एवं उन्नत ‘माइलेज एक्स 3’ टायर में नई पीढी के ट्रीड कम्पाउंड हैं और इसकी शोल्डर गहराई को भी बढाया गया है और मजबूत शोल्डर ब्लॉक्स इन टायरों को लंबी आयु प्रदान करते हैं और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव भी सुनिश्चित करते हैं। टायर्स टायर बेहतर भार वितरण सुनिश्चित करते हैं जो सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए बेहतर सवारी सुविधा प्रदान करता है। यह एकमात्र टायर है जो 1 लाख किलोमीटर तक चलता है और बेहतर स्थिरता और सडकों पर मजबूत पकड रखता है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.