भारतीय लोक कला मण्डल में तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह २३ से

( 2877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 17 07:09

उदयपुर - अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक २३ से २५ सितम्बर २०१७ तक राजस्थानी नाट्य समारोह भारतीय लोक कला मण्डल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर व दि परफरमर्स , उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा ।

संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया की भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमच में तीन दिन का नाट्य समारोह का आयोजन उदयपुर के दि परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में होगा । इस महीने की २३ तारीख को कविराज लईक व प्रबुद्धपाण्डे द्वारा निर्देशित दि परफोरमर्स, उदयपुर के नाटक ’’खूबसूरत बहू‘‘ का मंचन होगा । दूसरी दिन २४ सितम्बर को शब्बीर हुसैन द्वारा निर्देशित अवनी संस्था, जोधपुर के नाटक ’’चरणदास चोर‘‘ का मंचन होगा । २५ सितम्बर को विपिन पुरोहित, कल्पना संगीत एवं थिएटर संस्थान, बिकानेर द्वारा निर्देशित ’’नाटक तेजे रो तेज‘‘ का मंचन होगा ।

संस्था के सहायक निदेशक गोवर्धन सामर ने बताया की यह नाट्य कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु नाट्य समारोह आयोजित किया गया है । नाटक प्रतिदिन सायं ७ण्३० बजे से आरंभ होगे । प्रवेश निःशुल्क है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.