दुर्गम टापू पर सुध लेने पहुंचा ’सौर्हाद्य‘

( 7452 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 20:09

दुर्गम टापू पर  सुध लेने पहुंचा ’सौर्हाद्य‘
उदयपुर समाजसेवी संस्थान सौर्हाद्य चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने गत दिनों खराब मौसम के बावजूद लबालब जयसमंद झील के बीच स्थित करेडी टापू पर बसे आदिवासी परिजनों को राहत पहुंचाई। ट्रस्ट ने प्रशासन एवं अन्य सेवा संस्थानों से अपील की है कि वे इस टापू पर बसे आदिवासियों की हर संभव मदद के लिए आगे आए।
सौर्हाद्य चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ कि जयसमंद के बीच स्थित टापू पर बसे आदिवासी परिवारों की स्थिति गंभीर है। यह जानकर गत दिनों ये अपने साथियों के साथ भोजन एवं राहत सामग्री लेकर वहां पहुंचे। आदिवासियों परिवारों के पास एकमात्र नाव जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जबकि उनके झोंपडे टूटे-फूटे है। आदिवासियों द्वारा पाले जाने वाले मवेशियों की भी देखरेख की जरूरत है। गत दिनों भारी बरसात के चलते जयसमंद झील लबालब हो चुकी है जिससे टापू का काफी हिस्सा पानी में डूब चुका है। सतीश शर्मा ने भामाशाहों से अपील की है कि वे इन आदिवासियों की यथासंभव मदद करे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.