सूक्ष्म बीमा श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी

( 7750 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 08:09

चित्तौड़गढ़/ ग्रामीणमहिलाएं बेहतर जीवन जीएं और वित्तीय रूप से सक्षम हों, इसके लिए सोमवार को कट्स मानव विकास केंद्र द्वारा वित्तीय उपभोक्ता संरक्षण परियोजना के तहत किसान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कट्स के सहायक निदेशक गौहर महमूद ने बताया कि गांव की हर महिला जागरुक होकर सरकारी योजना का लाभ उठाए। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति काे सूक्ष्म बीमा और श्रम विभाग की योजना से जुड़ने का आह्वान किया। कट्स जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी अमरदीपसिंह ने वित्तीय उपभोक्ता संरक्षण परियोजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। बीआरकेजी बैंक के एफएलसी कोर्डिनेटर अरविंद पुरोहित ने बैंकों की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों की योजनाओं की जानकारी के अभाव लोग इनका फायदा नही ले पाते। उन्होंने कहा कि एटीएम कार्डधारक की दुर्घटना में मौत होने पर 45 दिन में एक बार कार्ड का उपयोग करने पर सरकार उसे 2 लाख रुपए तक का मुआवजा देती है। श्रम विभाग के मदन लाल सालवी नेे श्रमिक कार्ड के फायदे बताए। नगरी उपसरपंच सत्यनारायण रैगर ने भी जानकारी दी। संचालन कट्स के मदनगिरी गोस्वामी ने अाभार गायत्री मोड़ ने जताया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.